Mustafizur Rahman: 'और क्या कर सकते हैं...' आईपीएल से निकाले जाने पर मुस्तफिजुर रहमान का छलका दर्द

Mustafizur Rahman: केकेआर ने दिसंबर 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। BCCI के निर्देश के बाद केकेआर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले टीम से बाहर कर दिया है। वहीं अब इस पर मुस्तफिजुर ने अपना रिएक्शन दिया है

अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
मुस्तफिज़ुर रहमान ने केकेआर से रिलीज किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है

Mustafizur Rahman: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 से पहले टीम से बाहर कर दिया है। ये फैसला BCCI के निर्देश के बाद लिया गया, क्योंकि हाल ही में मुस्तफिजुर को आईपीएल के 19वें सीजन में खेलने को लेकर विवाद चल रहा था। बोर्ड की सलाह के बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया है। बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान ने केकेआर से रिलीज किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

मुस्तफिज़ुर का ने दिया रिएक्शन

BDCricTime से बातचीत में मुस्तफिजुर रहमान ने कहा कि, "अगर आपको ड्रॉप कर दिया जाता है तो आप और क्या कर सकते हैं?" मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिसंबर 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। शुरुआत में यह सौदा उनके क्रिकेट प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन बाद में मैदान से बाहर के मुद्दों की वजह से विवादों में आ गया। बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर उठी चिंताओं के बीच कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने इस चयन का विरोध किया, जिससे मामला और ज्यादा बढ़ गया। मामले को ज्यादा बढ़ता देख बीसीसीआई ने केकेआर से रहमान को रिलीज करने को कहा।


केकेआर ने किया रिलीज

मुस्तफिज़ुर रहमान के बाहर होने से कोलकाता नाइट राइडर्स की विदेशी तेज गेंदबाजी में कमी आई है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी अलग-अलग गेंदों और धीमी पिचों पर असरदार प्रदर्शन के लिए वे जाने जाते हैं, इसलिए उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि BCCI ने फ्रेंचाइजी को किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति दी है, जिससे केकेआर को 2026 सीजन के लिए अपनी टीम दोबारा बैलेंड करने का एक ऑप्शन मिल गया है।

कोलकाता ने किया पोस्ट

केकेआर ने ऑफिशियल बयान में कहा, "केकेआर ने कन्फर्म किया कि BCCI/IPL ने उन्हें आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।" बयान में आगे कहा गया, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर, सही प्रोसेस और सलाह-मशविरे के बाद यह रिलीज किया गया है। BCCI, IPL के नियमों के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट प्लेयर की इजाजत देगा और आगे की जानकारी सही समय पर दी जाएगी।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।