WTC 2025-27 Points Table: वेस्टइंडीज को हराने के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है। न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर आ गई है वहीं पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया बना हुआ है। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 323 रन से जीत लिया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर दूसरी पारी में सिर्फ 138 रन ही बना सकी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 462 रन का बड़ा टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई। 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुकी कीवी टीम ने इस तरह सीरीज का अंत दमदार जीत के साथ किया।
तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लैक कैप्स के लिए 5 विकेट झटके, जबकि स्पिनर एजाज पटेल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। डफी की गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज की टीम दबाव में आ गई।
कैसी है WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुकी इस टीम के अब 28 पॉइंट्स हैं और उनका PCT 77.77 हो गया है। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है, जिनका PCT 75 है। वहीं वेस्टइंडीज सिर्फ 4.16 PCT के साथ सबसे नीचे है, जिससे उनके लिए टॉप-2 में पहुंचना और WTC 2027 फाइनल में जगह बनाना अब लगभग मुश्किल हो गया है।
कैरिबियन टीम का मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र काफी निराशाजनक रहा है, जहां उसने अब तक खेले गए आठ में से सात टेस्ट मुकाबले गंवा दिए हैं। वहीं दूसरी ओर, दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 2025-26 की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराकर सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर बना हुआ है।
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया का खेल अब तक बहुत शानदार रहा है। टीम ने खेले गए सभी छह टेस्ट मैच जीतकर 72 पॉइंट्स और 100 PCT हासिल किए हैं। इंग्लैंड इस समय पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है और वह आठ में से सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सका है। वहीं भारत 48.15 PCT के साथ छठे स्थान पर है। भारतीय टीम ने इस WTC चक्र में अब तक नौ में से चार टेस्ट मुकाबले जीते हैं।