Sarfaraz Khan: सरफराज खान पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। सरफराज इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और 14 छक्के लगाए, जिससे उनकी दमदार पावर-हिटिंग साफ नजर आई। वहीं सरफराज के इस पारी के बाद अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा सरफराज इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नियमित बल्लेबाज बन सकते हैं।
इस मुकाबले में सरफराज खान ने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर सभी का ध्यान खींच लिया। अश्विन ने हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनके प्रदर्शन की सराहना की। अश्विन ने बताया कि, उस टूर्नामेंट में सरफराज ने सात मैचों में तेज स्ट्राइक रेट के साथ लगातार रन बनाए और शानदार औसत के दम पर अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत साबित की।
अश्विन ने की सरफराज की तारीफ
रविचंद्रन अश्विन ने X पर एक पोस्ट में सरफराज खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सरफराज ने 47 गेंदों में नाबाद 100 रन, 40 गेंदों पर 52, 25 गेंदों में 64 और 22 गेंदों पर 73 रन जैसी शानदार पारियां खेलीं। यही फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी देखने को मिला, जहां 49 गेंदों में 55 रन के बाद उन्होंने 75 गेंदों में 157 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 छक्के शामिल थे।"
CSK को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए
उन्होंने आगे कहा,"ये खास तौर पर प्रभावशाली है कि वह बीच के ओवरों में अपने स्वीप और स्लॉग स्वीप से स्पिन को कैसे खत्म करता है। वह दरवाजा खटखटा नहीं रहा है, वह उसे तोड़ रहा है। अश्विन ने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि टीम को बल्लेबाजी में मजबूती की जरूरत है। आईपीएल 2026 का इंतजार नहीं कर सकता।" सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस महीने की शुरुआत में हुए IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरी टीम
रुतुराज गायकवाड़, MS धोनी, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, संजू सैमसन अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फाउलकेस