RCB Victory Parade: IPL का खिताब जीतकर RCB आज बैंगलोर पहुंची। 18 साल से जीत का इंतजार कर रहे फैंस ने इस मौके को खास बनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। लेकिन किसे पता था कि ये जीत का जश्न कई लोगों के लिए मातम में बदल जाएगा। प्रशासन ने करीब 2 लाख लोगों के स्टेडियम की ओर आने की संभावना जताई थी लेकिन वहां करीब 6 लाख लोग पहुंच गए और पूरी व्यवस्था चरमरा गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। साथ ही 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग घुस गए।