Get App

RCB Victory Parade stampede: 2 लाख लोगों की थी उम्मीद, पहुंच गए 6 लाख लोग, कहां हुई चूक?

Bengaluru Stampede News: स्टेडियम में इंट्री के लिए कई गेट थे, लेकिन अफरातफरी उस वक्त मच गई जब सारी भीड़ एक ही गेट पर इकट्ठा हो गई। पुलिस और स्टेडियम प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की नहीं सुन रहे थे। कई तो दीवारें फांदकर अंदर घुसते नजर आए

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:56 PM
RCB Victory Parade stampede: 2 लाख लोगों की थी उम्मीद, पहुंच गए 6 लाख लोग, कहां हुई चूक?
32,000 दर्शकों की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग घुस गए

RCB Victory Parade: IPL का खिताब जीतकर RCB आज बैंगलोर पहुंची। 18 साल से जीत का इंतजार कर रहे फैंस ने इस मौके को खास बनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। लेकिन किसे पता था कि ये जीत का जश्न कई लोगों के लिए मातम में बदल जाएगा। प्रशासन ने करीब 2 लाख लोगों के स्टेडियम की ओर आने की संभावना जताई थी लेकिन वहां करीब 6 लाख लोग पहुंच गए और पूरी व्यवस्था चरमरा गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। साथ ही 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग घुस गए।

एक गेट पर इकट्ठा हो गई भीड़ और मच गई अफरातफरी

चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रवेश के लिए कई गेट बनाए गए थे, लेकिन अफरातफरी उस वक्त मच गई जब सारी भीड़ एक ही गेट पर आ गई। पुलिस और स्टेडियम प्रशासन ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की नहीं सुन रहे थे। कई तो दीवारें फांदकर अंदर घुसते नजर आए। एक अधिकारी ने बताया, 'लोग किसी भी कीमत पर अंदर जाना चाहते थे। उन्होंने न गेट देखा, न गार्ड। बस आगे बढ़ते रहे।' स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं, जिससे भगदड़ मच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें