Rohit Sharma: 'रिटायरमेंट ले लूं...हर बार थोड़े ही', ऋषभ पंत ने शेयर किया रोहित शर्मा का अनसीन वीडियो

Rohit Sharma: ऋषभ पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान और कोच गौतम गंभीर के बीच गले मिलने का मजेदार पल भी दिखता है, साथ ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
इसी साल मई में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के छह महीने बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में ड्रेसिंग रूम की मस्ती और कप्तान रोहित के साथ हल्की-फुल्की बातचीत ने फैंस का ध्यान खींचा।

भारत की जीत के बाद पंत ने शुभमन गिल, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की ड्रेसिंग रूम में रिएक्शन को रिकॉर्ड किया था। हाई-फाइव और गले मिलने के बाद पंत ने कैमरा टीम के बाकी सदस्यों की ओर भी मोड़ दिया।

रिटायरमेंट पर रोहित ने क्या कहा


पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कप्तान और कोच गौतम गंभीर के बीच गले मिलने का मजेदार पल भी दिखता है, साथ ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत होती है। वीडियो के अंत में पंत रोहित से पूछते हैं, "भैया, ये स्टंप लेकर कहां जा रहे हो?" रोहित ने कहा, "क्या? रिटायरमेंट लूं? हर बार जीतेंगे तो मैं थोड़ा रिटायरमेंट लेता रहूं?" इस पर पंत ने जवाब में कहा, "मैंने तो ऐसा नहीं कहा भाई, हम तो चाहते हैं कि आप खेलते रहो!"

बीसीसीआई ने क्या कहा

रोहित शर्मा ने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 से संन्यास लिया और इसी साल मई में अपने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह दिया। अब रोहित शर्मा केवल वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। अक्टूबर तक कोई वनडे मैच नहीं होने की वजह से रोहित कई महीने से मैदान में नहीं खेले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई उन्हें और कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कह सकता है, ताकि भविष्य में वनडे टीम में उन्हें शामिल करने पर विचार किया जा सके।

Lionel Messi: काफी खास होगा मेसी का भारत दौरा...पीएम मोदी, विराट कोहली से हो सकती है मुलाकात, फुटबॉल स्टार का ऐसा रहेगा शेड्यूल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।