Credit Cards

विराट-रोहित के अलावा इस साल इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, देखें लिस्ट

आज भारत के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। इस साल क्रिकेट के दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में कई फेमस खिलाड़ी भी शामिल है

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 23:10
Story continues below Advertisement
इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

विराट कोहली
विराट कोहली ने भी इस साल मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। विराट कोहली पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके थे। विराट अब वनडे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।

ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जून 2025 को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने करियर में उन्होंने 136 पारियों में 3990 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में 77 विकेट भी अपने नाम किए।

हेनरिक क्लासेन
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस साल अचानक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया। पिछले साल क्लासेन ने टेस्ट से संन्यास लिया था।

निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पूरन के इस फैसले से फैंस हैरान रह गए थे। अब पूरन पूरी तरह से फ्रैंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देंगे।

चेतेश्वर पुजारा
भारत के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अगस्त 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। अपने करियर में पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7,195 रन बनाए।

पीयूष चावला
भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 6 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पीयूष चावला ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी।