Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, ये पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं। रिपोट्स के मुताबिक, बोर्ड किसी बड़े भारतीय क्रिकेटर को अपना नया अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। हाल ही में सचिन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म ने इन सभी बातों को निराधार बताया है।
मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में 70 साल की उम्र पूरी होने के साथ ही खत्म हो गया है। रोजर बिन्नि को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं बीसीसीआई 28 सितंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चुनाव कराने जा रहा है।
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बयान जारी करते हुए कहा, "हमारे ध्यान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने या इस पद पर विचार किए जाने से जुड़ी कुछ खबरें और अफवाहें सामने आ रही हैं। हम साफ करना चाहते हैं कि ऐसी कोई बात बिल्कुल भी नहीं है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस तरह की बेबुनियाद अटकलों पर ध्यान न दें।"
कब होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 साल है। आने वाली वार्षिक आम बैठक में न सिर्फ नए अध्यक्ष का चुनाव होगा, बल्कि बीसीसीआई के लोकपाल (ओम्बुड्समैन), एथिक ऑफिसर और आईसीसी में भारत के रिपजेंटर की भी नियुक्ति की जाएगी। हालांकि चुनाव सभी बड़े पदों के लिए तय है, लेकिन माना जा रहा है कि बदलाव केवल अध्यक्ष पद पर ही होगा, बाकी पदों पर वही अधिकारी बने रहेंगे।