Shahid Afridi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस के शुरू होने से पहले ही माहौल काफी गर्म हो गया है। पाकिस्तान के पुर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच से पहले विवादित बयान दे दिया है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें अब तक यह समझ नहीं आया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ डब्ल्यूसीएल मैच से क्यों किनारा किया, जबकि उनकी ओर से पूरी तैयारी की गई थी।