Get App

Shahid Afridi: 'वो अबतक साबित करने में लगे हैं...', पाकिस्तान से मैच से पहले अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर

Shahid Afridi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। मैच से पहले पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ डब्ल्यूसीएल मैच खेलने से क्यों इंकार किया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:30 PM
Shahid Afridi: 'वो अबतक साबित करने में लगे हैं...', पाकिस्तान से मैच से पहले अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ डब्ल्यूसीएल मैच से क्यों किनारा किया

Shahid Afridi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस के शुरू होने से पहले ही माहौल काफी गर्म हो गया है। पाकिस्तान के पुर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मैच से पहले विवादित बयान दे दिया है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें अब तक यह समझ नहीं आया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ डब्ल्यूसीएल मैच से क्यों किनारा किया, जबकि उनकी ओर से पूरी तैयारी की गई थी।

शाहिद आफरीदी ने क्या कहा

समा टीवी से बातचीत में अफरीदी ने कहा, "मैं हमेशा कहा है कि क्रिकेट खेलते रहना चाहिए, क्योंकि इसने हमारे देशों के रिश्ते सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। अब क्रिकेट व्यवसायिक हो गया है और इसमें पैसा भी जुड़ गया है। इंग्लैंड में लोगों ने डब्ल्यूसीएल मैच देखने के लिए टिकट खरीदे थे और खिलाड़ी भी हमारे खिलाफ खेलने की प्रैक्टिस कर चुके थे। फिर वे (इंडिया लीजेंड्स) नहीं खेले। मुमुझे नहीं पता कि उनकी सोच क्या थी? मुझे समझ नहीं आ रहा है।"

फिर कही 'खराब अंडे' वाली बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें