Get App

Shane Watson: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट-रोहित के लिए क्या है सबसे बड़ा चैलेंज? पूर्व ऑलराउंडर कही ये बात

Shane Watson: टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला था। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने विराट और रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:20 PM
Shane Watson: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट-रोहित के लिए क्या है सबसे बड़ा चैलेंज? पूर्व ऑलराउंडर कही ये बात
वाटसन ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक प्रारूप में खेलते हुए अपने प्रदर्शन को लगातार बनाए रखना आसान नहीं होता

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैंअब दोनों खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगेकोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैतीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगावहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शेन वॉटसन ने कहा, कोहली और रोहित के लिए अब वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे इस समय केवल एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैंआज टी20 का दबदबा  बढ़ गया है और भारत के लगातार टेस्ट मैच खेलने से वनडे क्रिकेट के लिए समय कम रह गया है

रोहित-विराट के लिए हो सकती है चुनौती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। फैंस दोनों के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वॉटसन ने ‘जियोस्टार’ से बातचीत में कहा, "विराट और रोहित के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल एक ही फॉर्मेट खेलना एक बड़ी चुनौती होगी। बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करने के लिए उन्हें अपने खेल में कुछ बदलाव कर कौशल को और निखारना होगा।"

वाटसन ने आगे कहा, “दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों का सामना करने के लिए सही लय हासिल करने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन विराट और रोहित दोनों शानदार वनडे बल्लेबाज हैं। उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने और सही तालमेल पाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, क्योंकि उनकी क्लास और निरंतरता वाकई अद्वितीय है।”

दोनों ही चैंपियन खिलाड़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें