रॉयल चैलजर्स बैगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। आरसीबी की ये पहली ट्रॉफी है। वहीं आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के कप्तानी की काफी तारीफ हुई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक का सफर किया, हालांकि वह टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए। लेकिन अय्यर ने लगातार शानदार प्रदर्शन के जरिए अपनी लीडरशिप का लोहा मनवाया है। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पहले 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जिताई, जो टीम का तीसरा खिताब था।