इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारी में जुट गई है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी नेतृत्व बखुबी दिखाई। इस सीरीज के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। भारत के वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। वहीं शुभमन गिल अभी भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान और टेस्ट मैच के कप्तान हैं। वहीं भारत की टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।