Get App

एशिया कप 2025 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, क्या कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता!

इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। भारत के वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। वहीं शुभमन गिल अभी भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान और टेस्ट मैच के कप्तान हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 8:48 PM
एशिया कप  2025 में इस खिलाड़ी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, क्या कट सकता है हार्दिक पांड्या का पत्ता!
एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप 2025 की तैयारी में जुट गई है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपनी नेतृत्व बखुबी दिखाई। इस सीरीज के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। भारत के वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है। वहीं शुभमन गिल अभी भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान और टेस्ट मैच के कप्तान हैं। वहीं भारत की टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।

एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के सभी मैच यूएई में खेला जाएगा।

कौन बन सकता है उपकप्तान

RevSportz के मुताबिक, शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी20 टीम का उप-कप्तान बनाए जाने की संभावना है। वहीं सूर्यकुमार यादव के टी20 मैचों में फिट होने की उम्मीद है, इसलिए गिल को उप-कप्तान बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है। गिल जल्द ही टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें  अभी हार्दिक पांड्या टी20 के उप-कप्तान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें