भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट और आखिरी मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच गए है, लेकिन उनकी गर्दन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।
