Get App

IND vs SA: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल!

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। रिपोट्स के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:09 AM
IND vs SA: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल!
पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट और आखिरी मैच 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का टीम 1-0 से आगे है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। शुभमन गिल टीम के साथ गुवाहाटी पहुंच गए है, लेकिन उनकी गर्दन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।

बता दें पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गर्दन में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वे पहली पारी में रिटायर हर्ट हो गए थे। गिल को अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।

दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे गिल

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की जगह उनकी गुजरात टाइटन्स टीम के साथी और बाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की तैयारी है। वहीं, गिल की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने 19 नवंबर को शुभमन गिल के हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें