IPL 2025 : टाटा आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में JioHotstar ने अपनी पॉपुलर फैंटेसी गेम 'जीतो धन धना धन' (JDDD) की वापसी की घोषणा कर दी है। इस बार भी My11Circle को लगातार दूसरे सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। JioHotstar पर आने वाला 'जीतो धन धना धन' अब सिर्फ एक गेम नहीं, बल्कि एक रोमांचक और इंटरएक्टिव इवेंट बन गया है।