14 साल का ये क्रिकेटर बना Google सर्च में टॉपर, विराट कोहली और धोनी को भी छोड़ा पीछे

गूगल ट्रेंड्स के ‘ईयर इन सर्च 2025’ के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। उनके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे स्थान पर पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जो इस साल ICC T20I बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे।

अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी साल 2025 में देश में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पर्सनैलिटी बन गए हैं

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी कई नए रिकॉर्ड बनाए। साल 2025 उनके लिए बेहद खास साबित हुआ। IPL, इंडिया A और एज-ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यह युवा बल्लेबाज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। सर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव 2025 में भारत में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले पर्सनैलिटी बन गए। पिछले साल उन्होंने महज 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर सबका ध्यान खींचा था। बिहार से आने वाले इस क्रिकेटर का स्टारडम 2025 में तेजी से बढ़ा और वह देशभर में सुर्खियों में छा गए।

साल 2025 वैभव के लिए रहा काफी खास

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चा में रहने वाले युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राष्ट्रीय स्तर पर तब सबका ध्यान खींचा जब उन्होंने T20 में सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी के रूप में शतक जड़ा। IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बनाए। उनकी विस्फोटक पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे, और उन्होंने 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया—जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ और किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज शतक है।


लेकिन 2025 में उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी सिर्फ IPL तक सीमित नहीं रही। राइजिंग स्टार्स एशिया कप में इंडिया A का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने UAE के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जड़कर फिर सबको चौंका दिया। इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके लगाए।

क्रिकेट ने किया गूगल ट्रेंड्स पर दबदबा

गूगल ट्रेंड्स के ‘ईयर इन सर्च 2025’ के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। उनके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य दूसरे नंबर पर रहे। तीसरे स्थान पर पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जो इस साल ICC T20I बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे।

दिलचस्प बात यह रही कि गुंटूर के 21 वर्षीय शेख रशीद भी टॉप पांच में जगह बनाने में कामयाब रहे। महिला क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना भी टॉप 10 में शामिल थीं। इसके अलावा सीनियर बल्लेबाज करुण नायर, भारत के U19 कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर आयुष म्हात्रे, गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल और मुंबई-केरल के स्पिनर विग्नेश पुथुर भी इस सूची में दिखाई दिए।

प्रियांश आर्य का भी जलवा 

24 साल के प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले ही IPL सीज़न में 17 मैचों में 475 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं 17 साल के आयुष म्हात्रे ने इंडिया U19 टीम की कप्तानी करने से पहले 48 गेंदों पर 94 रन ठोककर सभी को प्रभावित किया। यह उनके लिए बेहद सफल साल रहा, जिसमें उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी 500 से ज्यादा रन बनाए। दिलचस्प बात यह रही कि टॉप 10 ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी में सभी के सभी क्रिकेटर ही थे।

2025 में भारत के कुल सबसे ज्यादा खोजे गए ट्रेंड्स में IPL सबसे ऊपर रहा। इसके बाद गूगल जेमिनी दूसरे नंबर पर था। एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और प्रो कबड्डी लीग भी टॉप 5 में शामिल रहे। महिला वर्ल्ड कप सातवां सबसे ज्यादा सर्च किया गया ट्रेंड था, जबकि प्रयागराज में हुआ महाकुंभ मेला भी प्रमुख तौर पर सूची में दिखाई दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।