Rohit Sharma: 'टीम के साथ पूरे देश का 19 नवंबर किया था खराब, फिर ऐसे किया हिसाब बराबर', रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा!

Rohit Sharma: 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारत का सफर शानदार रहा था। टीम अजेय थी और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से वर्ल्ड कप जीत लेंगे। अहमदाबाद के स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:42 PM
Story continues below Advertisement
T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था

Rohit Sharma: 19 नवंबर 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही निराशाजनक दिन था। वनडे विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने के बाद इसी दिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस शिकस्त को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला अगले साल के टी20 विश्व कप में लिया। रोहित के मुताबिक, हार एक बाद टीम के मन में यह बात घर कर गई थी कि ऑस्ट्रेलिया ने पूरे देश का 19 नवंबर 'खराब' कर दिया था, और इसी गुस्से ने उन्हें टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मोटिवेट किया।

'उन्होंने हमारा ही नहीं बल्कि पूरे देश का 19 नवंबर खराब किया'

2023 में हुए वनडे विश्व कप में भारत का सफर शानदार रहा था। टीम अजेय थी और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से वर्ल्ड कप जीत लेंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला गया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। यह हार भारतीय प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। इस हार को लेकर रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'गुस्सा हमेशा था। यह मेरे दिमाग घर कर गया था। 'इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया, हमारा नहीं पूरे देश का।' हमें उनके लिए कुछ बचाकर रखना चाहिए। हमें भी उन्हें एक अच्छा तोहफा देना चाहिए।'


टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर लिया बदला

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर 2023 की हार का दर्द कई महीनों तक रहा, लेकिन 2024 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को बदला लेने का मौका मिल गया। सुपर-8 स्टेज में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। रोहित को इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

रोहित ने आगे कहा, 'जब आप किसी टीम से हारे हुए होते है तो आपके दिमाग में वे बातें आती हैं। लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप यह नहीं सोच रहे होते, 'मैं उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करना चाहता हूं।' हां, ड्रेसिंग रूम में हम इन चीजों के बारे में बात करते रहते हैं। इस तरह का मजा आता है कि हां, इनको बाहर करते हैं, मजा आएगा!'

11 साल बाद रोहित की कप्तानी में जीता टी20 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप से बाहर करने के बाद, भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 11 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई आईसीसी खिताब जीता। यह रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली पहली आईसीसी ट्रॉफी थी। आपको बता दें कि इस जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

ये भी पढ़ें- निफ्टी अब जल्द ही 27500 की और बढ़ता दिखेगा, बैंकिंग और BFSI शेयर करेंगे लीडरशिप -आशीष चतुरमोहता

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 27, 2025 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।