Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने रविवार को एक सार्वजनिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि संगीतकार/फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट गई है। हफ्तों से चल रही अफवाहों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए, मंधाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह स्पष्टीकरण साझा किया।
