Get App

Acer ने लॉन्च किया 100-इंच QLED TV, अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस

Acerpure Nitro Z Series: Acer ने भारत में अपना Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV लॉन्च किया है। यह टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको बेहतर विजुअल्स के लिए Dolby Vision और HDR10 कंटेंट का सपोर्ट मिलता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:16 AM
Acer ने लॉन्च किया 100-इंच QLED TV, अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस
Acer ने लॉन्च किया 100-इंच QLED TV, अब घर बैठे मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस

Acerpure Nitro Z Series: क्या आप एक ऐसे टीवी की तलाश में हैं, जो दमदार साउंड क्वालिटी के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन और सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस दे, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Acer ने भारत में अपना Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV लॉन्च किया है। यह टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको बेहतर विजुअल्स के लिए Dolby Vision और HDR10 कंटेंट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टीवी Dolby Atmos से लैस स्पीकर्स हैं जो 60W ऑडियो आउटपुट देते हैं। इसके अलावा, ये Google TV से पावर्ड है। ये स्मार्ट टीवी 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही इसमें नया फिल्म मेकर मोड भी दिया गया है। अब चलिए जानते हैं इस TV के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Acerpure Nitro Z Series 100-इंच QLED TV की भारत में कीमत

Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV की कीमत भारत में 2,59,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इस टीवी को Flipkart से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है।

Acerpure Nitro Z Series 100-inch QLED TV के स्पेसिफिकेशन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें