Get App

iPhone 17 सीरीज के इस मॉडल में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट! केवल eSIM सपोर्ट के साथ आएंगे फोन

iPhone 14 से ही Apple ने अमेरिका में फिजिकल सिम के बिना केवल e-SIM वाले मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी यही कदम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उठाने की तैयारी में है। Apple अगले हफ्ते 9 सितंबर को अपना मेगा इवेंट आयोजित करने जा रहा है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:22 PM
iPhone 17 सीरीज के इस मॉडल में नहीं मिलेगा सिम स्लॉट! केवल eSIM सपोर्ट के साथ आएंगे फोन
Apple की ग्लोबल रणनीति में बड़ा बदलाव होगा

Apple के सबसे बड़े मेगा इवेंट का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है। Apple अगले हफ्ते 9 सितंबर को अपना "Awe Dropping" इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में Apple iPhone 17 सीरीज को दुनिया के सामने लॉन्च करेगी। ऐसे तो एपल की हर सीरीज की काफी चर्चा होती है, लेकिन इस बार iPhone 17 Air की काफी चर्चा हो रही है। सीरीज लॉन्च होने से पहले आईफोन की कीमत, डिजाइन और फीचर्स लीक हो चुके हैं।

लीक के मुताबिक iPhone 17 Air फोन दुनिया भर में Apple का पहला ऐसा मॉडल हो सकता है, जिसमें सिर्फ e-SIM की सुविधा मिलेगी और फिजिकल सिम स्लॉट नहीं होगा।

पहले से एपल ला रहा e-SIM फीचर

बता दें iPhone 14 से ही Apple ने अमेरिका में फिजिकल सिम के बिना केवल e-SIM वाले मॉडल लॉन्च करना शुरू कर दिया था। अब कंपनी यही कदम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उठाने की तैयारी में है, जिससे साफ है कि e-SIM को आगे बढ़ाने की रणनीति और मजबूत होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने यूरोपीय यूनियन के अधिकृत रिटेल पार्टनर्स को 5 सितंबर तक ई-सिम से जुड़ा अनिवार्य ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश दिया है। भले ही यह कदम फिलहाल यूरोप तक सीमित हो, लेकिन iPhone 17 Air का बेहद पतला डिजाइन हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें