Get App

iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स

Apple Event 2025: Apple आज अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के साथ-साथ कंपनी Watch Series 11 और AirPod Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series लॉन्च होते ही Apple के कई प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:52 AM
iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स
iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद Apple पुराने iPhones की कीमतों में करेगा कटौती, जानें पूरी डिटेल्स

Apple आज (9 सितंबर, 2025) अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के साथ-साथ कंपनी Watch Series 11 और AirPod Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series लॉन्च होते ही Apple के कई प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि कंपनी हर साल नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है और नए आईफोन्स लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स के दाम गिर जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Apple कई पुराने मॉडल्स को बंद कर देता है। सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Apple के और भी प्रोडक्ट सस्ते हो जाते हैं। अब आइए हम आपको इस खबर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Apple Event 2025 के बाद सस्ते हो जाएंगे ये आईफोन्स

9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Apple Event 2025 के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही, पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को भी बंद कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो Phone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतों में भारी कटौती देखी जा सकती है। साथ ही, फोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है।

Apple का इतिहास भी इस बात का संकेत है कि इस साल iPhone लॉन्च के बाद भी यही नतीजा निकल सकता है। Apple ने पिछले साल सितंबर में हुए इवेंट के बाद iPhone 15 की कीमतों में आधिकारिक तौर पर 10,000 रुपये की कटौती की थी, जबकि iPhone 14 की कीमतों में भी 2023 में iPhone लॉन्च इवेंट के बाद इतनी ही कटौती की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें