Airtel 195 plan: अगर आप Airtel यूजर हैं तो यह खबर पढ़कर आपको झटका लगने वाला है, दरअसल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अभी हाल ही में 249 रुपये वाले प्लान को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कंपनी ने एक बार फिर ऐसा ही निर्णय लेते हुए अपने 195 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को इस प्लान में अब पहले के मुकाबले कम बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। कंपनी का ये प्लान उन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है जो मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद अलग से डेटा वाउचर खरीदते हैं। अब आइए जानते हैं Airtel के इस प्लान के साथ पहले कितना जीबी डेटा दिया जाता था और अब ये प्लान आपको कितने जीबी डेटा के साथ मिलेगा?