BSNL 4G: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अभी हाल ही में 4G नेटवर्क लॉन्च किया है, जिसके बाद से इसके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर भी पेश किया है। इसके तहत, अगर कोई यूजर बीएसएनएल के नेटवर्क से जुड़ना चाहता है, तो उसे 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। यह ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है। अगर आप किसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी के सब्सक्राइबर हैं और BSNL के 4G नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं तो इस नए ऑफर के जरिए BSNL के नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। ध्यान दें कि यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए है।