Get App

Android केबल से iPhone चार्ज करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे

अगर आप आईफोन के Type C केबल से Android का फोन चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह गलती आपके महंगे फोन के चार्जिंग पोर्ट को खराब कर सकती है। दरअसल यह दावा इंस्टाग्राम के totalapplefix अकाउंट ने किया है। totalapplefix के अनुसार Apple की और Android की Type C केबल में अंतर होता है

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 2:23 PM
Android केबल से iPhone चार्ज करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे
Android के Type-C केबल से iPhone चार्ज करना पड़ सकता है भारी

अगर आप iPhone के Type-C केबल से Android का फोन चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह गलती आपके महंगे फोन के चार्जिंग पोर्ट को खराब कर सकती है। दरअसल यह दावा इंस्टाग्राम के totalapplefix अकाउंट ने किया है। totalapplefix ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि Apple की ऑफिशियल Type-C केबल और Android की केबल के डिजाइन में अंतर होता है। यही अंतर iPhone के पोर्ट को बार-बार इस्तेमाल से खराब कर सकता है।

क्या iPhone और Android की Type C केबल अलग- अलग होती है?

इंस्टाग्राम पर Totalapplefix नाम के अकाउंट से पोस्ट हुए वीडियो में बताया गया है कि Type-C पोर्ट के साथ आने वाले iPhone मॉडल्स खासकर iPhone15 और iPhone16 सीरीज में चार्जिंग पोर्ट खराब होने की समस्या आम होती जा रही है। वीडियो के अनुसार, फोन ठीक करने वालों के बीच यह बात एक फैक्ट की तरह साफ है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है Android फोन्स की Type-C केबल का iPhone के साथ इस्तेमाल।

Totalapplefix के मुताबिक, Apple की ओरिजिनल Type C केबल के अंदर का आर्किटेक्चर Android फोन की केबल से अलग होता है। ऐसे में जब iPhone में अलग डिजाइन वाली केबल का उपयोग किया जाता है, तो इससे फोन के मदरबोर्ड में मौजूद चार्जिंग IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) को नुकसान पहुंच सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें