अगर आप iPhone के Type-C केबल से Android का फोन चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह गलती आपके महंगे फोन के चार्जिंग पोर्ट को खराब कर सकती है। दरअसल यह दावा इंस्टाग्राम के totalapplefix अकाउंट ने किया है। totalapplefix ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि Apple की ऑफिशियल Type-C केबल और Android की केबल के डिजाइन में अंतर होता है। यही अंतर iPhone के पोर्ट को बार-बार इस्तेमाल से खराब कर सकता है।