अगर आप डॉग ऑनर हैं और आपको ये पता चले कि आप अपने डॉग की भाषा को ह्यूमन लैंग्वेज में समझ सकते हैं, तो आपको शायद आश्चर्य होगा। पर ये सच है। दरअसल, तेजी से बढ़ती इस टेक्नोलॉजी के दौर में व्यक्ति को समय मिल पाना बहुत ही मुश्किल है, ऐस में जो लोग पेट लवर्स या पेट ऑनर्स होते हैं वो उनका ध्यान नहीं रख पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए चीन में ऐसा AI टूल विकसित किया जा रहा है, जो आपको बता देगा कि आपका पेट एनिमल क्यों भौंक रहा है और वह क्या कहना चाह रहा है। चलिए, जानते हैं कि ये टूल कौनसा है और कैसे काम करने वाला है?
