Get App

कभी एलॉन मस्क ने कंपनी से दिया था निकाल, अब पराग अग्रवाल ने खड़ा किया $30 मिलियन का AI स्टार्टअप

Parag Agarwal: पराग अग्रवाल की कंपनी 2023 में लॉन्च हुई और इसने कई प्रमुख निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। खोसला वेंचर्स, फर्स्ट राउंड कैपिटल, और इंडेक्स वेंचर्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने इसमें लगभग $30 मिलियन (लगभग ₹250 करोड़) का निवेश किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:16 PM
कभी एलॉन मस्क ने कंपनी से दिया था निकाल, अब पराग अग्रवाल ने खड़ा किया $30 मिलियन का AI स्टार्टअप
ट्विटर के अधिग्रहण के बाद अचानक पराग अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया था

Parag Agarwal: एलॉन मस्क ने जब ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया था तब कंपनी के CEO भारतीय मूल के पराग अग्रवाल थे। अधिग्रहण के बाद अचानक पराग अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया था। अब उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नए कंपनी के साथ वापसी की है। अग्रवाल ने पैरेलल वेब सिस्टम्स इंक नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य एआई सिस्टम द्वारा ऑनलाइन रिसर्च करने के तरीके को पूरी तरह से बदलना है।

यह कंपनी 2023 में लॉन्च हुई और इसने पहले ही कई प्रमुख निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। खोसला वेंचर्स, फर्स्ट राउंड कैपिटल, और इंडेक्स वेंचर्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने इसमें लगभग $30 मिलियन (लगभग ₹250 करोड़) का निवेश किया है। फिलहाल पालो आल्टो स्थित इस कंपनी में लगभग 25 सदस्यों की टीम काम कर रही है।

एआई के लिए एक नया इंटरनेट बनाने पर है फोकस

पैरेलल का मुख्य काम एक क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म बनाना है जो एआई एजेंट्स को इंटरनेट पर जानकारी खोजने, इकट्ठा करने, उसकी चेक करने और उसकी सटीकता को वेरीफाई करने में मदद करता है। कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह सिस्टम आठ अलग-अलग 'रिसर्च इंजनों' पर काम करता है। इसमें सबसे तेज इंजन एक मिनट से भी कम समय में नतीजे दे सकता है, जबकि इसका प्रमुख इंजन, जिसे अल्ट्रा8एक्स (Ultra8x) के नाम से जाना जाता है, आधे घंटे तक डीप रिसर्च कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें