Parag Agarwal: एलॉन मस्क ने जब ट्विटर (अब एक्स) का अधिग्रहण किया था तब कंपनी के CEO भारतीय मूल के पराग अग्रवाल थे। अधिग्रहण के बाद अचानक पराग अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया गया था। अब उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नए कंपनी के साथ वापसी की है। अग्रवाल ने पैरेलल वेब सिस्टम्स इंक नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य एआई सिस्टम द्वारा ऑनलाइन रिसर्च करने के तरीके को पूरी तरह से बदलना है।