End Of UPI Scams: UPI के जरिए होने वाले ऑनलाइन पेमेंट्स ने हमारे जीवन को बेहद आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही इसने ऑनलाइन स्कैम का भी खतरा बढ़ा दिया है। हजारों लोग स्कैमर्स द्वारा भेजी गई पेमेंट रिक्वेस्ट्स के जाल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। अब इस पर लगाम लगाने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। 1 अक्टूबर से Google Pay और PhonePe जैसे ऐप्स पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजना बंद हो जाएगा, जिससे इस तरह की धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगी।