How To Make A Strong Password: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादा ही बढ़ गया है। जिस वजह से आम लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के डेटा भी हैक और चोरी कर लिए जाते हैं, जिस वजह से कंपनियों को डुबने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है की इसका कारण कमजोर पासवर्ड का होना है? जी हां, कई बार जल्दबाजी में लोग एक सिंपल पासवर्ड दबा देते हैं। जबकि कुछ लोग एक ही पासवर्ड हर जगह लगा देते हैं, ताकि वह याद रहे। लेकिन ये तरीके आपके डेटा को ब्रीच कर सकते हैं। इसका मतलब है आपको मजबूत पासवर्ड चुनना होगा। चलिए हम आपको एक्सपर्ट द्वारा दिए गए राय के अनुसार बताते हैं कि Strong पासवर्ड कैसा होना चाहिए, जिसके बाद स्कैमर्स सिर्फ हाथ मसल कर रह जाएंगे।