Get App

एक्सपर्ट्स ने बताए Strong Password बनाने के तरीके, स्कैमर्स मसलते रह जाएंगे हाथ

आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है और इसका बड़ा कारण कमजोर पासवर्ड हैं। लोग अक्सर जल्दबाजी में आसान या हर जगह एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे डेटा ब्रीच का खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंबा और यूनिक पासवर्ड ही साइबर क्रिमिनल्स से बचाव का सबसे कारगर तरीका है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 2:46 PM
एक्सपर्ट्स ने बताए Strong Password बनाने के तरीके, स्कैमर्स मसलते रह जाएंगे हाथ
एक्सपर्ट्स ने बताए Strong Password बनाने के तरीके, स्कैमर्स मसलते रह जाएंगे हाथ

How To Make A Strong Password: आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादा ही बढ़ गया है। जिस वजह से आम लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के डेटा भी हैक और चोरी कर लिए जाते हैं, जिस वजह से कंपनियों को डुबने तक की नौबत आ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है की इसका कारण कमजोर पासवर्ड का होना है? जी हां, कई बार जल्दबाजी में लोग एक सिंपल पासवर्ड दबा देते हैं। जबकि कुछ लोग एक ही पासवर्ड हर जगह लगा देते हैं, ताकि वह याद रहे। लेकिन ये तरीके आपके डेटा को ब्रीच कर सकते हैं। इसका मतलब है आपको मजबूत पासवर्ड चुनना होगा। चलिए हम आपको एक्सपर्ट द्वारा दिए गए राय के अनुसार बताते हैं कि Strong पासवर्ड कैसा होना चाहिए, जिसके बाद स्कैमर्स सिर्फ हाथ मसल कर रह जाएंगे।

13 से 20 अक्षरों वाले पासवर्ड लगाएं

डिजिटल सिक्योरिटी प्रोवाइडर जेमाल्टो (अब थेल्स) के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट टॉम स्मिथ ने अपनी रिपोर्ट में पासवर्ड सिक्योरिटी पर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि जब भी हम पासवर्ड बनाते हैं, हमें लगता है कि यह यूनिक है, लेकिन अरबों यूजर्स में से किसी न किसी ने वैसा पासवर्ड पहले ही इस्तेमाल किया होता है। पहले माना जाता था कि 8 अक्षरों का पासवर्ड सुरक्षित है, लेकिन अब हैकर्स इसे आसानी से क्रैक कर लेते हैं। आज पासवर्ड क्रैकिंग प्रोग्राम इतने तेज हो गए हैं कि कुछ सॉफ्टवेयर प्रति सेकंड 350 अरब पासवर्ड तक क्रैक कर सकते हैं।

स्मिथ के मुताबिक, अब यूजर्स को सुरक्षा के लिए कम से कम 13 से 20 अक्षरों का पासवर्ड रखना चाहिए। पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे क्रैक करना उतना ही मुश्किल और समय लेने वाला होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें