पहले टोल प्लाजा पर लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना आम बात थी, जिससे यात्रियों का बहुत समय और धैर्य दोनों खर्च होता था। लेकिन FASTag ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। अब टोल प्लाजा पर वाहन रुकें बिना ही FASTag स्कैन होकर टोल टैक्स अपने आप कट जाता है, जिससे यात्रा तेज और आसान हो गई है। यह तकनीक समय की बचत के साथ-साथ ईंधन की भी बचत करती है। इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 15 अगस्त से FASTag Annual Pass सुविधा शुरू करने जा रही है।