FASTag fraud: देशभर में हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने का सबसे आसान और तेज तरीका अब FASTag बन चुका है। लाखों लोग रोजाना इसकी मदद से बिना रुकावट टोल प्लाजा पार करते हैं। हाल ही में सरकार ने FASTag का एनुअल पास भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है। लेकिन इस सुविधा के साथ एक बड़ी समस्या भी सामने आ रही है। साइबर अपराधियों ने FASTag को अपने नए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ठग फर्जी SMS, कॉल और लिंक भेजकर लोगों के वॉलेट से पैसे उड़ाने लगे हैं। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां FASTag बंद करने या KYC अपडेट कराने के नाम पर लोगों को अच्छा खासा चूना लगाया गया है।