आज यानी 9 सितंबर, 2025 को Apple अपने ‘Awe Dropping’ लाइव इवेंट में iPhone 17 सीरीज को भारत समेत पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाला है। वहीं, लॉन्च से ठीक पहले अपकमिंग लाइनअप की जानकारियां लीक हो गई हैं। इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max सहित सात नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। इसके साथ ही डिवाइस में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं। बता दें कि यह इवेंट भारत में रात 10:30 बजे लाइव होगा।