Reliance Jio ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, ताकि उसके यूजर्स को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में Jio ने कॉल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देशभर में एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है, जिसे Voice over New Radio (VoNR) कहा जाता है। Jio की यह सर्विस उनकी खुद की यानी होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर काम करती है। Jio का दावा है कि इस सर्विस से हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा। इससे यूजर्स को अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस कॉल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी फॉलबैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।