Get App

Jio ने देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, अब भारत में मिलेगा 5G कॉलिंग का असली एक्सपीरियंस

Jio ने कॉल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देशभर में एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है, जिसे Voice over New Radio (VoNR) कहा जाता है। Jio की यह सर्विस उनकी खुद की यानी होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर काम करती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:26 PM
Jio ने देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, अब भारत में मिलेगा 5G कॉलिंग का असली एक्सपीरियंस
Jio ने देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, अब भारत में मिलेगा 5G कॉलिंग का असली एक्सपीरियंस

Reliance Jio ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार अपनी सर्विस को अपडेट करता रहता है, ताकि उसके यूजर्स को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। ऐसे में Jio ने कॉल करने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, टेलिकॉम कंपनी ने पूरे देशभर में एक नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है, जिसे Voice over New Radio (VoNR) कहा जाता है। Jio की यह सर्विस उनकी खुद की यानी होमग्रोन 5G स्टैंडअलोन कोर पर काम करती है। Jio का दावा है कि इस सर्विस से हर कम्पैटिबल जियो 5G फोन मिनी स्टूडियो में बदल जाएगा। इससे यूजर्स को अल्ट्रा-क्लीयर वॉइस कॉल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी फॉलबैक की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बता दें कि अभी तक ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां 5G इंटरनेट तो देती थीं, लेकिन कॉलिंग के लिए बैकएंड में 4G नेटवर्क पर निर्भर रहती थीं। VoNR इस कमी को पूरा करता है और यूजर्स को पूरी तरह 5G कोर पर बेस्ड कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है।

क्या है VoNR?

Jio की नई टेक्नोलॉजी VONR पुराने सिस्टम जैसे VOLTE की जगह ले रही है। ये पूरी तरह से 5G फोन नेटिव वॉइस कॉल देती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से कॉल जल्दी जुड़ जाती है। इसके आने से कॉल ड्रॉप्स और आवाज रुकने जैसी परेशानियां भी लगभग खत्म हो जाएंगी। Jio का यह भी कहना है कि इससे यूजर्स के फोन की बैटरी की भी बचत होगी। साथी है कॉल रूटिंग और नेटवर्क एफिशियंसी अच्छी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें