Get App

iPhone Air Launched: Apple का अब तक का सबसे पतला और शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone Air Launched: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:51 AM
iPhone Air Launched: Apple का अब तक का सबसे पतला और शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone Air Launched: Apple का अब तक का सबसे पतला और शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone Air Launched: अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple ने 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में iPhone Air को लॉन्च कर दिया है। ये क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक दिग्गज के लाइनअप में एक बिल्कुल नया मॉडल है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है, जो अपने आप में बेहद ही खास है। यह अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है। इसमें iPhone 17 सीरीज के सभी फीचर्स और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मौजूद है।

iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स

  • iPhone Air में 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ProMotion फीचर्स दिए गए हैं। इसका मतलब यह है कि iPhone 17 मॉडल्स की तरह iPhone Air भी यूज केस के हिसाब से 10-120Hz रिफ्रेश रेट पर चल सकता है। यह फोन एक eSIM-ओनली हैंडसेट है, जो iOS 26 पर चलता है।
  • Apple का दावा है कि iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है जिसकी थिकनेस 5.6mm है, जो अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देता है। इसे 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम मटेरियल से बनाया गया है। इसमें पहली बार सिरेमिक शील्ड 2 फ्रंट और बैक दोनों साइड पर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इससे iPhone Air पहले से चार गुना ज्यादा क्रैक रेजिस्टेंट बन जाता है।
  • Pro मॉडल्स की तरह ही iPhone Air भी A19 Pro प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6-कोर CPU, 6-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है। फोन सेकंड-जेनरेशन Dynamic Caching तकनीक से लैस है, जो तेज मैथ रेट्स और यूनिफाइड इमेज कंप्रेशन प्रदान करता है। साथ ही, यह Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें