Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 10 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 500 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,000 के पार पहुंच गया। भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बढ़ी उम्मीदों और ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से निवेशकों का मनोबल हाई दिखा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलैकप करीब 1.5 प्रतिशत तक उछल गए। आईटी कंपनियों के शेयरों में भी लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही।