Get App

सावधान! Gmail में इस बटन को क्लिक करते ही हैक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, मार्केट में आ गया है नया स्कैम

Gmail Unsubscribe Scam: अधिकांश प्रमोशनल या ब्रांड ईमेल अब भेजने वाले के डेटा के बगल में एक 'अनसब्सक्राइब' बटन के साथ आते हैं। स्कैमर इसी बटन का उपयोग आपके डिवाइस को हैक करने के लिए कर रहे हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 6:11 PM
सावधान! Gmail में इस बटन को क्लिक करते ही हैक हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, मार्केट में आ गया है नया स्कैम
जीमेल यूजर्स को एक नए साइबर अटैक के बारे में चेतावनी का फेक मेल आ रहा है

Gmail Unsubscribe Scam: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपका मेल आपके फोन में लॉगिन है तो आपको आपको डेली कई मेल आते होंगे। कई बार ये नोटिफिकेशन आपको डिस्टर्ब भी करते होंगे। इसी से निजात पाने के लिए जीमेल ने एक नया तरीका पेश किया है। अब आपको ईमेल भेजने वाले को यह बताने के लिए कि आपको उनके मेल में कोई दिलचस्पी नहीं है, एक 'अनसब्सक्राइब' (Unsubscribe) बटन दिया गया है। यूजर्स के लिए जीमेल का यह ऑप्शन तो ठीक मालूम पड़ता है लेकिन यह अनसब्सक्राइब ऑप्शन साइबर ठगों के लिए एक नया हथकंडा बन गया है।

दरअसल जीमेल यूजर्स को एक नए साइबर अटैक के बारे में चेतावनी का मेल आ रहा है। देखने में ये आपको नॉर्मल ही लगेगी लेकिन इससे आपका डेटा चुराया जा सकता है और दूर से आपके डिवाइस को कंट्रोल में किया जा सकता है।

कैसे काम करता है जीमेल अनसब्सक्राइब स्कैम?

अधिकांश प्रमोशनल या ब्रांड ईमेल अब भेजने वाले के डेटा के बगल में एक 'अनसब्सक्राइब' बटन के साथ आते हैं। जब आप इस बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपको एक नए वेब पेज या एक पॉप-अप बॉक्स पर रीडायरेक्ट किया जाता है जहां आपको मैसेज दिखता है, 'क्या आप इस मेलिंग सूची (ब्रांड का नाम) से संदेश प्राप्त करना बंद करना चाहते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें