Gmail Unsubscribe Scam: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आपका मेल आपके फोन में लॉगिन है तो आपको आपको डेली कई मेल आते होंगे। कई बार ये नोटिफिकेशन आपको डिस्टर्ब भी करते होंगे। इसी से निजात पाने के लिए जीमेल ने एक नया तरीका पेश किया है। अब आपको ईमेल भेजने वाले को यह बताने के लिए कि आपको उनके मेल में कोई दिलचस्पी नहीं है, एक 'अनसब्सक्राइब' (Unsubscribe) बटन दिया गया है। यूजर्स के लिए जीमेल का यह ऑप्शन तो ठीक मालूम पड़ता है लेकिन यह अनसब्सक्राइब ऑप्शन साइबर ठगों के लिए एक नया हथकंडा बन गया है।
