Google will know Age by Search History: ब्रिटेन सरकार ने हाल ही में एक सख्त कानून लागू किया था, जिसके तहत कोई भी यूजर इंटरनेट पर अश्लील कंटेंट देखने से पहले अपनी उम्र वेरिफाई करेगा। इस नियम का मकसद था कि बच्चे ऐसे कंटेंट से दूर रहें और उन पर इसका बुरा असर न पड़े। लेकिन यह कानून ज्यादा असर नहीं दिखा पा रहा है, क्योंकि लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर इन नियमों को आसानी से पार कर रहे हैं। VPN की मदद से यूजर यह दिखा सकता है कि वह किसी दूसरे देश में बैठा है, जहां कंटेंट पर रोक नहीं है या उसे उम्र वेरीफाई करने की जरूरत नहीं है।