GST New Rates: केंद्र सरकार ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बड़ा बदलाव किया है, जो 22 सितंबर, 2025 से लागू हो रहा है। इस बदलाव के तहत, जीएसटी स्लैब को दो मुख्य दरों में आसान बनाया गया है। जहां टीवी और एयर कंडीशनर जैसी कई चीजों पर टैक्स कम हुआ है, वहीं मोबाइल फोन पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका सीधा मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमतों में फिलहाल कोई कमी नहीं आएगी।
