आजकल दो सिम कार्ड रखना आम बात हो गई है, लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल करते हैं और दूसरी सिम को लंबे समय तक बिना रिचार्ज छोड़ देते हैं। ऐसा करने से दूसरी सिम बंद हो सकती है। बंद हुई सिम का नंबर कंपनी द्वारा किसी दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है, जिससे आपकी निजी कॉल या मैसेज अनजाने में किसी और के पास चले जाते हैं। इस तरह की समस्या हाल ही में क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ हुई, जिनका नंबर बंद होकर किसी और के पास चला गया और फिर उनके नाम पर कॉल आने लगे।