Get App

रिचार्ज भूल जाना पड़ सकता है महंगा, सिम बंद होने का टाइम जानें

Sim Activation Time Without Recharge: आजकल कई लोग दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर एक सिम ही एक्टिव रहता है। दूसरी सिम में रिचार्ज न करने पर वह बंद हो जाती है और नंबर किसी दूसरे को ट्रांसफर हो सकता है। इससे कॉल और मैसेज अनजाने में दूसरे के पास पहुंच जाते हैं, जिससे परेशानी होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:55 PM
रिचार्ज भूल जाना पड़ सकता है महंगा, सिम बंद होने का टाइम जानें
Sim Activation Time Without Recharge: एयरटेल का सिम भी करीब 90 दिन तक बिना रिचार्ज के एक्टिव रहता है

आजकल दो सिम कार्ड रखना आम बात हो गई है, लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल करते हैं और दूसरी सिम को लंबे समय तक बिना रिचार्ज छोड़ देते हैं। ऐसा करने से दूसरी सिम बंद हो सकती है। बंद हुई सिम का नंबर कंपनी द्वारा किसी दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है, जिससे आपकी निजी कॉल या मैसेज अनजाने में किसी और के पास चले जाते हैं। इस तरह की समस्या हाल ही में क्रिकेटर रजत पाटीदार के साथ हुई, जिनका नंबर बंद होकर किसी और के पास चला गया और फिर उनके नाम पर कॉल आने लगे।

इस वजह से न केवल निजी परेशानियां होती हैं बल्कि आपके नंबर का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप दोनों सिम की देखभाल करें और समय-समय पर रिचार्ज कराते रहें ताकि आपका नंबर सुरक्षित रहे और बंद न हो।

जियो सिम की एक्टिविटी सीमा

रिलायंस जियो का सिम बिना रिचार्ज के लगभग 90 दिनों तक सक्रिय रहता है। हालांकि, इनकमिंग कॉल या इंटरनेट सेवा रिचार्ज प्लान पर निर्भर करते हुए पहले बंद हो सकती है। 90 दिन बाद रिचार्ज न होने पर सिम बंद कर दी जाती है और नंबर दूसरे ग्राहक को दिया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें