GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यानी 3 सितंबर, 2025 को GST काउंसिल की 56वीं बैठक होगी। यह बैठक 4 सितंबर तक दिल्ली में चलेगी। इसमें जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा होगी, जिनमें टैक्स रेट कम करना, कंप्लायंस को आसान बनाना और स्ट्रक्चरल सुधार शामिल है। इस बैठक में होम अप्लायंस जैसे AC, TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स की जीएसटी दरों में कटौती की जा सकती है। जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।