Get App

GST Council Meeting: 3 और 4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की अहम बैठक, AC, TV, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स हो सकते हैं सस्ते, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यानी 3 सितंबर, 2025 को GST काउंसिल की 56वीं बैठक होगी। यह बैठक 4 सितंबर तक दिल्ली में चलेगी। इसमें जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा होगी, जिनमें टैक्स रेट कम करना, कंप्लायंस को आसान बनाना और स्ट्रक्चरल सुधार शामिल है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 10:12 AM
GST Council Meeting: 3 और 4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की अहम बैठक, AC, TV, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स हो सकते हैं सस्ते, आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत
3 और 4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की अहम बैठक, AC, TV, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स हो सकते हैं सस्ते

GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यानी 3 सितंबर, 2025 को GST काउंसिल की 56वीं बैठक होगी। यह बैठक 4 सितंबर तक दिल्ली में चलेगी। इसमें जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा होगी, जिनमें टैक्स रेट कम करना, कंप्लायंस को आसान बनाना और स्ट्रक्चरल सुधार शामिल है। इस बैठक में होम अप्लायंस जैसे AC, TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स की जीएसटी दरों में कटौती की जा सकती है। जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।

बैठक में दो मुख्य दरों पर होगी बात

जीएसटी काउंसिल सिर्फ दो मुख्य दरें, 5% और 18% रखने पर विचार कर रही है। हालांकि, मौजूदा 12% और 28% की दरें खत्म की जा सकती हैं। सिन, लक्जरी और डिमेरिट गुड्स पर 40% तक टैक्स लगाने का प्रस्ताव है, जिस पर अतिरिक्त ड्यूटी भी लग सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी यूनियन बैंक के 120वें फाउंडेशन डे पर सीतारमण ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स का मकसद इकोनॉमी को 'पूरी तरह ओपन और ट्रांसपेरेंट' बनाना है और छोटे बिजनेस के लिए कॉम्प्लायंस बोझ कम करना है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म्स के लिए टास्क फोर्स बनाई है, जो स्टार्टअप्स, MSME और उद्यमियों के लिए आसान इकोसिस्टम बनाने पर फोकस करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें