Get App

भारत बना अमेरिका का नंबर 1 स्मार्टफोन सप्लायर, पहली बार चीन को छोड़ा पीछे

भारत ने पहली बार चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सप्लाई करने वाला देश बन गया है। ये बड़ी सफलता अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में मिली है। रिसर्च कंपनी Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भेजे जाने वाले स्मार्टफोन्स में से 44% भारत में बने थे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 2:01 PM
भारत बना अमेरिका का नंबर 1 स्मार्टफोन सप्लायर, पहली बार चीन को छोड़ा पीछे
अमेरिका में बढ़ी Made in India फोन की डिमांड

India smartphone export 2025 : भारत ने पहली बार चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सप्लाई करने वाला देश बन गया है। ये बड़ी सफलता अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में मिली है। रिसर्च कंपनी Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भेजे जाने वाले स्मार्टफोन्स में से 44% भारत में बने थे, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा सिर्फ 13% था। वहीं, चीन की हिस्सेदारी 61% से घटकर 25% रह गई। मतलब भारत से अमेरिका को भेजे गए स्मार्टफोन में 240% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच चल रही टैरिफ वॉर के बीच भारत में बने स्मार्टफोन की अमेरिका में जबरदस्त डिमांड बढ़ रही है। जिस वजह से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। साल 2024 से 2025 के बीच अमेरिका में जो स्मार्टफोन इंपोर्ट किए जा रहे हैं, उनमें चीन में बने फोन की हिस्सेदारी 61% से घटकर सिर्फ 25% रह गई है।

Apple बना गेमचेंजर

इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह Apple कंपनी है। कंपनी ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए भारत में iPhone बनाने और वहीं से अमेरिका भेजने की पॉलिसी अपनाई है। Canalys के एनालिस्ट संयम चौरसिया के मुताबिक, Apple ने 2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बनवाए। ये पहली बार है जब भारत अमेरिका के लिए सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें