India smartphone export 2025 : भारत ने पहली बार चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सप्लाई करने वाला देश बन गया है। ये बड़ी सफलता अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में मिली है। रिसर्च कंपनी Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में भेजे जाने वाले स्मार्टफोन्स में से 44% भारत में बने थे, जबकि एक साल पहले ये आंकड़ा सिर्फ 13% था। वहीं, चीन की हिस्सेदारी 61% से घटकर 25% रह गई। मतलब भारत से अमेरिका को भेजे गए स्मार्टफोन में 240% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।