Get App

Arattai app: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai, जो देगा WhatsApp को टक्कर, जानें इसके खास फीचर्स

Arattai app: स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में निर्मित मैसेजिंग ऐप “Arattai” को व्हाट्सएप जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म के स्थानीय विकल्प के रूप में पेश किया है। यह समर्थन देशभर में “स्वदेशी” ऐप्स और उत्पादों को अपनाने के व्यापक अभियान के तहत आया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:39 AM
Arattai app: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai, जो देगा WhatsApp को टक्कर, जानें इसके खास फीचर्स
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेश किया स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai, जो देगा WhatsApp को टक्कर, जानें इसके खास फीचर्स

Arattai app: स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में बने मैसेजिंग ऐप “Arattai” को व्हाट्सएप जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म के स्थानीय विकल्प के रूप में पेश किया है। यह समर्थन देशभर में “स्वदेशी” ऐप्स और उत्पादों को अपनाने के व्यापक अभियान के तहत आया है।

चेन्नई स्थित Zoho Corporation द्वारा बनाए गए Arattai को इसके यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के लिए सराहा गया है, जिसे मंत्री ने "फ्री, इस्तेमाल में आसान, सुरक्षित और 'मेड इन इंडिया'" बताया है। X पर, प्रधान ने लिखा: "@Zoho द्वारा विकसित Arattai” इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, फ्री, इस्तेमाल में आसान, सुरक्षित और 'मेड इन इंडिया' है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान से प्रेरित होकर, मैं सभी से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भारत में निर्मित ऐप्स अपनाने की अपील करता हूं।"

Arattai के बारे में सब कुछ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें