Arattai app: स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में बने मैसेजिंग ऐप “Arattai” को व्हाट्सएप जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म के स्थानीय विकल्प के रूप में पेश किया है। यह समर्थन देशभर में “स्वदेशी” ऐप्स और उत्पादों को अपनाने के व्यापक अभियान के तहत आया है।