इंडिया के ग्लोबल कपैबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की डिमांड साल दर साल आधार पर 131 फीसदी बढ़ी है। अभी जीसीसी में 3,500 एआई स्पेशियलिस्ट्स की वैकेंसी है। यह जानकारी एएनएसआर के डेटा से मिली है। यह फर्म मल्टीनेशनल कंपनियों को जीसीसी शुरू करने और उसके मैनेजमेंट से जुड़े सलाह देती है।