Get App

इंडिया के ग्लोबल कपैबिलिटी सेंटर्स में 3500 एआई प्रोफेशनल्स की जरूरत

इंडिया में 1,700 से ज्यादा जीसीसी हैं, जिनमें 20 लाख से ज्यादा प्रोफेनल्स काम करते हैं। इस संख्या के 2030 तक बढ़कर 25-28 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद है। अभी जीसीसी में 3,500 एआई स्पेशियलिस्ट्स की वैकेंसी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 9:58 PM
इंडिया के ग्लोबल कपैबिलिटी सेंटर्स में 3500 एआई प्रोफेशनल्स की जरूरत
जीसीसी में एआई स्पेशियलिस्ट्स की बढ़ती मांग की वजह ग्लोबल कंपनियों की इंडियन टैलेंट में बढ़ती दिलचस्पी है।

इंडिया के ग्लोबल कपैबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की डिमांड साल दर साल आधार पर 131 फीसदी बढ़ी है। अभी जीसीसी में 3,500 एआई स्पेशियलिस्ट्स की वैकेंसी है। यह जानकारी एएनएसआर के डेटा से मिली है। यह फर्म मल्टीनेशनल कंपनियों को जीसीसी शुरू करने और उसके मैनेजमेंट से जुड़े सलाह देती है।

इंडिया में 600000 से ज्यादा एआई प्रोफेशनल्स 

GCC में एआई स्पेशियलिस्ट्स की बढ़ती मांग की वजह ग्लोबल कंपनियों की इंडियन टैलेंट में बढ़ती दिलचस्पी है। इंडिया में 6,00,000 से ज्यादा AI प्रोफेशनल्स हैं। यह ग्लोबल टैलेंट पूल का करीब 16 फीसदी है। एआई प्रोफेशनल्स की संख्या के मामले में इंडिया दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर है। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस संख्या के 2027 तक बढ़कर दोगुना यानी करीब 12.5 लाख तक पहुंच जाने का अनुमान है।

जीसीसी ग्लोबल कंपनियों की अहम जरूरतें पूरी कर रहे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें