Get App

Equal AI: भारत में लॉन्च हो रहा पहला AI कॉल असिस्टेंट, अनचाहे कॉल्स अब नहीं करेंगे परेशान

Equal AI: भारत में ज्यादातर लोग रोजाना Unknown Calls और स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हैदराबाद की कंपनी Equal AI भारत में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कॉलर असिस्टेंट लॉन्च करने जा रही है। जो अनजान नंबरों से आई कॉल्स को खुद हैंडल करेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:27 PM
Equal AI: भारत में लॉन्च हो रहा पहला AI कॉल असिस्टेंट, अनचाहे कॉल्स अब नहीं करेंगे परेशान
भारत में लॉन्च हो रहा पहला AI कॉल असिस्टेंट, अनचाहे कॉल्स अब नहीं परेशान करेंगे

Equal AI: भारत में ज्यादातर लोग रोजाना Unknown Calls और स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हैदराबाद की कंपनी Equal AI भारत में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कॉलर असिस्टेंट लॉन्च करने जा रही है। जो अनजान नंबरों से आई कॉल्स को खुद उठाएगा और तय करेगा कि कौन-सी कॉल्स आप तक पहुंचें। यह ऐप 2 अक्टूबर से शुरू होगा और दिल्ली NCR के पहले 10,000 एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरुआती एक्सेस प्रोग्राम होगा। कंपनी के फाउंडर और CEO केशव रेड्डी ने बताया कि मार्च 2026 तक रोजाना 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।

Unknown Number से आने वाली कॉल्स को जवाब देता है

Equal AI का कॉलर असिस्टेंट Unknown Number से आने वाली कॉल की पहचान करता है और फिर उसका जवाब देता है। यह कॉल का मकसद समझता है। इसके बाद यह कॉल को या तो कनेक्ट करता है, मैसेज लेता है या उसे फिल्टर कर देता है। यह AI असिस्टेंट हिंदी, इंग्लिश और Hinglish में बात कर सकता है और उसका जवाब दे सकता है। यह ऐप कॉल की पूरी जानकारी यूजर को बता सकता है, जो इसे बाकी स्पैम डिटेक्टर ऐप्स से अलग बनाता है। यह कॉलर से बातचीत भी करता है।

टैस्टिंग में शानदार रिजल्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें