Equal AI: भारत में ज्यादातर लोग रोजाना Unknown Calls और स्पैम कॉल्स से परेशान रहते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हैदराबाद की कंपनी Equal AI भारत में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कॉलर असिस्टेंट लॉन्च करने जा रही है। जो अनजान नंबरों से आई कॉल्स को खुद उठाएगा और तय करेगा कि कौन-सी कॉल्स आप तक पहुंचें। यह ऐप 2 अक्टूबर से शुरू होगा और दिल्ली NCR के पहले 10,000 एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरुआती एक्सेस प्रोग्राम होगा। कंपनी के फाउंडर और CEO केशव रेड्डी ने बताया कि मार्च 2026 तक रोजाना 10 लाख यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।