Instagram Auto Scroll: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है। नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' का होगा। यह फीचर यूजर्स को रील्स और अपनी फीड को बिना हाथ से स्वाइप किए ही स्क्रॉल करेगा। यानी आपको अब बार-बार रील्स स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी। इससे आपको स्वाइप करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और आप लगातार रील्स देख पाएंगे। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं।