Get App

Instagram New Feature: अब बिना रुके चलेंगी रील्स, नहीं करना होगा स्वाइप! Instagram ला रहा 'ऑटो स्क्रॉल' का जबरदस्त फीचर

Auto Scroll Feature: यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 4:08 PM
Instagram New Feature: अब बिना रुके चलेंगी रील्स, नहीं करना होगा स्वाइप! Instagram ला रहा 'ऑटो स्क्रॉल' का जबरदस्त फीचर
एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी

Instagram Auto Scroll: इंस्टाग्राम  यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लाने जा रहा है। नया फीचर 'ऑटो स्क्रॉल' का होगा। यह फीचर यूजर्स को रील्स और अपनी फीड को बिना हाथ से स्वाइप किए ही स्क्रॉल करेगा। यानी आपको अब बार-बार रील्स स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार इस फीचर के एक्टिवेट कर देने के बाद पहली रील के बाद आगे की रील्स अपने आप स्क्रॉल होती रहेंगी। इससे आपको स्वाइप करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और आप लगातार रील्स देख पाएंगे। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर होगा जो एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है, और आने वाले समय में इसे Android डिवाइस पर भी लाने की योजना है।

Instagram पर 'ऑटो स्क्रॉल' कैसे एक्टिवेट करें?

'ऑटो स्क्रॉल' फीचर को ऑन करने के लिए कोई भी रील खोलें। नीचे दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर मेन्यू से 'ऑटो स्क्रॉल' (Auto Scroll) चुनें। एक बार इनेबल होने के बाद, रील्स अपने आप स्क्रॉल होने लगेंगी, जिससे देखने का एक्सपीरियंस आसान और हैंड्स-फ्री हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें