Get App

रुपये में गिरावट से बढ़ सकती है iPhone 17 की कीमतें, शुरुआती कीमत पहुंच सकती है 86000 रुपये

अगर आप Apple का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Apple अपने iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करेगा, लेकिन भारतीय खरीदारों को लॉन्च के समय ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि कमजोर रुपये के चलते कीमतें बढ़ने का खतरा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:02 PM
रुपये में गिरावट से बढ़ सकती है iPhone 17 की कीमतें, शुरुआती कीमत पहुंच सकती है 86000 रुपये
रुपये में गिरावट से बढ़ सकती है iPhone 17 की कीमतें, शुरुआती कीमत पहुंच सकती है 86000 रुपये

अगर आप Apple का फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Apple अपने iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करेगा, लेकिन भारतीय खरीदारों को लॉन्च के समय ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है क्योंकि कमजोर रुपये के चलते कीमतें बढ़ने का खतरा है। TechArc के अनुसार, बेस मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 86,000 रुपये होने की उम्मीद है।

बता दें कि 5 सितंबर को दोपहर के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 88.3613 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का पैसा निकालना और ट्रंप के टैरिफ का दबाव रहा।

TechArc के मुताबिक, भारत में आईफोन लॉन्च की कीमतें ज्यादातर रुपया-डॉलर विनिमय दर के अनुरूप रही हैं। यह संबंध आगे भी बना रहेगा। हालांकि, फर्क बस इतना होगा कि Apple, iPhone 17 का निर्माण शुरू से ही स्थानीय स्तर पर करेगा। जबकि पहले यह होता था कि पहले मॉडल को आयात किया जाता फिर घरेलू असेंबली शुरू होती थी।

TechArc के मुख्य विश्लेषक फैसल कावूसा ने कहा, Apple इस साल पूरी तरह से निर्मित इकाइयों का आयात करने से बच सकता है, लेकिन इसके प्रमुख पार्ट्स अभी भी विदेशों से आएंगे। ऐसे में इसकी लागत, मुद्रा के उतार-चढ़ाव से जुड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, 2025 में रुपया पहले ही लगभग 5% गिर चुका है, इसलिए लॉन्च की कीमतें 86,000 रुपये को पार कर सकती हैं। मूल्य निर्धारण का रुझान इसी दबाव को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें