Get App

Vivo Pad 5e: Vivo ने लॉन्च किया नया Pad 5e टैबलेट, 12.1-इंच डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी के साथ

Vivo Pad 5e: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro के साथ ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Vivo Pad5e को भी लॉन्च कर दिया है। ये Vivo Pad 5 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड Pad 5 और Pad 5 Pro शामिल हैं। यह टैबलेट सबसे पहले चीन में लाया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 1:43 PM
Vivo Pad 5e: Vivo ने लॉन्च किया नया Pad 5e टैबलेट, 12.1-इंच डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी के साथ
Vivo ने लॉन्च किया नया Pad 5e टैबलेट, 12.1-इंच डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी के साथ

Vivo Pad 5e: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro के साथ ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Vivo Pad5e को भी लॉन्च कर दिया है। ये Vivo Pad 5 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड Pad 5 और Pad 5 Pro शामिल हैं। यह टैबलेट सबसे पहले चीन में लाया गया है जो vivo Pencil3 और vivo Smart Touch Keyboard 5 सपोर्ट करता है। टैबलेट के अलावा, कंपनी ने Vivo Watch GT 2 और TWS 5 भी लॉन्च किए। नए टैबलेट में 12.1-इंच का डिस्प्ले, फोर-स्पीकर पैनोरमिक ऑडियो सेटअप और 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए अब जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Pad 5e की कीमत और उपलब्धता

Vivo Pad 5e के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 1,999 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,299 (लगभग 29,000 रुपये), 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,599 (लगभग 32,000 रुपये) और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (लगभग 37,000 रुपये) रखी गई है।

कंपनी ने Vivo Pad 5e का एक सॉफ्ट लाइट वर्जन भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए CNY 2,199 (लगभग 27,000 रुपये) और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए CNY 2,499 (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें