Vivo Pad 5e: चीनी टेक कंपनी Vivo ने Vivo X300 और Vivo X300 Pro के साथ ही अपना नया टैबलेट डिवाइस Vivo Pad5e को भी लॉन्च कर दिया है। ये Vivo Pad 5 सीरीज का नया एडिशन है, जिसमें पहले से ही स्टैंडर्ड Pad 5 और Pad 5 Pro शामिल हैं। यह टैबलेट सबसे पहले चीन में लाया गया है जो vivo Pencil3 और vivo Smart Touch Keyboard 5 सपोर्ट करता है। टैबलेट के अलावा, कंपनी ने Vivo Watch GT 2 और TWS 5 भी लॉन्च किए। नए टैबलेट में 12.1-इंच का डिस्प्ले, फोर-स्पीकर पैनोरमिक ऑडियो सेटअप और 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए अब जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में।