Get App

iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: iPhone 18 Pro सीरीज में होगा सबसे बड़ा बदलाव? लीक ने बढ़ाई हलचल

iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: Apple के अगले iPhone लाइनअप के लॉन्च में अभी काफी समय है, लेकिन iPhone 18 Pro Max और iPhone 18 Pro के बारे में चर्चा शुरू हो चुकी है। जैसा कि अक्सर होता है, शुरुआती लीक से पता चलता है कि डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 2:33 PM
iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: iPhone 18 Pro सीरीज में होगा सबसे बड़ा बदलाव? लीक ने बढ़ाई हलचल
iPhone 18 Pro सीरीज में होगा सबसे बड़ा बदलाव? लीक ने बढ़ाई हलचल

iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: Apple के अगले iPhone लाइनअप के लॉन्च में अभी काफी समय है, लेकिन iPhone 18 Pro Max और iPhone 18 Pro के बारे में चर्चा शुरू हो चुकी है। जैसा कि अक्सर होता है, शुरुआती लीक से पता चलता है कि डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे और अंदरूनी फीचर्स में कुछ मामूली अपग्रेड किए जाएंगे। अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती हैं, तो क्यूपर्टिनो स्थित यह टेक दिग्गज कई सालों में अपने सबसे बड़े बदलावों में से एक की तैयारी कर रहा है, खासकर फोन के फ्रंट में। आइए जानते हैं अब तक Apple iPhone 18 Pro Max और iPhone 18 Pro को लेकर क्या-क्या जानकारी सामने आई है।

iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

अपकमिंग प्रो मॉडल्स में Apple के A20 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल होने की उम्मीद है। लीक से पता चलता है कि यह चिप TSMC की अपकमिंग 2nm प्रोसेस पर आधारित हो सकती है, जिससे फोन कम बिजली की खपत करते हुए तेजी से चल सकेंगे। Apple एक नई चिप पैकेजिंग तकनीक पर भी प्रयोग कर रहा है, जिसमें RAM को प्रोसेसर के करीब लाया जाता है। यह मामूली लग सकता है, लेकिन इससे रोजाना के काम ज्यादा सुचारू रूप से चल सकेंगे और गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसे भारी कामों के दौरान बैटरी की खपत कम हो सकेगी।

iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max: कैमरा अपग्रेड्स (अनुमानित)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें