Get App

iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड के साथ पावर बैंक लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

चीन में गुरुवार को iQOO TWS Air 3 Pro को नए iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के लॉन्च किया गया। इसमें 12mm के पावरफुल ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी और गहरे बेस के साथ एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 9:04 AM
iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड के साथ पावर बैंक लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत
iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड लॉन्च

चीन में गुरुवार को iQOO TWS Air 3 Pro को नए iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के लॉन्च किया गया। इसमें 12mm के पावरफुल ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी और गहरे बेस के साथ एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, 50dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर की मौजूदगी इसे भीड़-भाड़ वाले और शोर वाले माहौल में भी बेहतरीन बनाती है। ये TWS हेडसेट चार्जिंग केस के साथ मिलाकर 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। अब आइए जानते हैं इस हेडसेट की कीमत और फीचर के बारे में।

iQOO TWS Air 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • फीचर्स की बात करें तो iQOO TWS Air 3 Pro में ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलती हैं। हर ईयरफोन में 12mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं जो बेहतरीन साउंड डिटेल देते हैं, वहीं इसमें एडाप्टिव ANC टेक्नोलॉजी भी है जो 50dB तक की नॉइज कैंसिलेशन प्रदान करता है। इसके अलावा, ट्रांसपेरेंसी और माइल्ड मोड भी दिए गए हैं, जो यूजर को अपने आसपास के माहौल को समझने और कंट्रोल करने में मदद करते हैं। कॉलिंग के दौरान नॉइज रिडक्शन के लिए तीन माइक्रोफोन मौजूद हैं, जो आवाज को साफ और क्लियर बनाते हैं।
  • ये TWS हेडसेट DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और बिल्ट-इन गेमिंग मोड के साथ 44ms तक की लो लेटेंसी देता है, जिससे ऑडियो लैग कम होता है। हेडसेट में Bluetooth 6.0, मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और SBC, AAC और LC3 ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट भी मिलता है। इन्हें IP54 रेटिंग मिली है, जिससे ये धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं।
  • चार्जिंग केस के साथ मिलाकर iQOO TWS Air 3 Pro की बैटरी लाइफ 47 घंटे तक बताई गई है। ईयरबड्स अकेले 9.5 घंटे तक चल सकते हैं। हर ईयरफोन का वजन लगभग 3.8 ग्राम है, जबकि केस सहित कुल वजन लगभग 38 ग्राम है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें