चीन में गुरुवार को iQOO TWS Air 3 Pro को नए iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के लॉन्च किया गया। इसमें 12mm के पावरफुल ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी और गहरे बेस के साथ एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, 50dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर की मौजूदगी इसे भीड़-भाड़ वाले और शोर वाले माहौल में भी बेहतरीन बनाती है। ये TWS हेडसेट चार्जिंग केस के साथ मिलाकर 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। अब आइए जानते हैं इस हेडसेट की कीमत और फीचर के बारे में।