Get App

ChatGPT के डाइट प्लान फॉलो करने पर युवक की हालत हुई गंभीर, 'AI-लिंक्ड पॉइजनिंग' का आया पहला केस

ChatGPT Diet Chart: अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब मरीज बातचीत करने की स्थिति में आया, तो उसने बताया कि उसकी बीमारी का कारण ChatGPT है। इस पर डॉक्टरों ने खुद चैटजीपीटी से वही सवाल पूछा और एआई ने दोबारा ब्रोमाइड को एक विकल्प के रूप में बताया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 3:45 PM
ChatGPT के डाइट प्लान फॉलो करने पर युवक की हालत हुई गंभीर, 'AI-लिंक्ड पॉइजनिंग' का आया पहला केस
डॉक्टरों का कहना है कि यह AI से जुड़ा ब्रोमाइड पॉइजनिंग का यह पहला मामला है

ChatGPT Diet Plan: एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक को ChatGPT द्वारा सुझाए गए एक डाइट प्लान को फॉलो करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है कि यह शायद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ा ब्रोमाइड पॉइजनिंग का पहला मामला है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

युवक ने ChatGPT से नमक कम करने की मांगी थी सलाह

वाशिंगटन विश्वविद्यालय के डॉक्टरों द्वारा 'एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन: क्लिनिकल केसेस' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी डाइट से नमक (सोडियम क्लोराइड) कम करने के लिए चैटजीपीटी से सलाह ली थी। चैटजीपीटी ने कथित तौर पर उसे क्लोराइड की जगह सोडियम ब्रोमाइड लेने का सुझाव दिया। व्यक्ति ने तीन महीने तक इसी सलाह का पालन किया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे पैरानोइया और मतिभ्रम जैसे गंभीर लक्षण दिखने लगे और अंततः उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

टेस्टिंग के बाद डॉक्टरों ने ChatGPT को बताया दोषी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें