Instagram new features: Instagram के 15 साल होने में सिर्फ दो महीने बाकी हैं, और इसी मौके पर Meta ने आज इस प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो आपको दूसरे सोशल नेटवर्क्स की याद दिला देंगे। जी हां, अब फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में आपको ऐसा बटन मिलने वाला है जो बिल्कुल ट्विटर के क्लासिक "रीट्वीट" जैसा है। साथ ही Snapchat की तरह Instagram में अब एक नया सोशल मैप भी आ रहा है, जिसमें आप देख पाएंगे कि आपके दोस्त और फेवरेट क्रिएटर्स कहां से पोस्ट कर रहे हैं।