Get App

Instagram new features: Meta ने Instagram के 15 साल पूरे होने से पहले जोड़े नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिलेगा ट्विटर जैसा Repost बटन और Snapchat जैसा लोकेशन मैप

Instagram new features: Instagram के 15 साल होने में सिर्फ दो महीने बाकी हैं, और इसी मौके पर Meta ने आज इस प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो आपको दूसरे सोशल नेटवर्क्स की याद दिला देंगे। जी हां, अब फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में आपको ऐसा बटन मिलने वाला है जो बिल्कुल ट्विटर के क्लासिक "रीट्वीट" जैसा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 11:54 AM
Instagram new features: Meta ने Instagram के 15 साल पूरे होने से पहले जोड़े नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिलेगा ट्विटर जैसा Repost बटन और Snapchat जैसा लोकेशन मैप
Instagram में मिलेंगे नए फीचर्स

Instagram new features: Instagram के 15 साल होने में सिर्फ दो महीने बाकी हैं, और इसी मौके पर Meta ने आज इस प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जो आपको दूसरे सोशल नेटवर्क्स की याद दिला देंगे। जी हां, अब फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में आपको ऐसा बटन मिलने वाला है जो बिल्कुल ट्विटर के क्लासिक "रीट्वीट" जैसा है। साथ ही Snapchat की तरह Instagram में अब एक नया सोशल मैप भी आ रहा है, जिसमें आप देख पाएंगे कि आपके दोस्त और फेवरेट क्रिएटर्स कहां से पोस्ट कर रहे हैं।

Instagram रीपोस्ट क्या है?

Meta ने पहली बार Instagram में ऑफिशियल "Repost" बटन पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से आप किसी भी पोस्ट या रील को एक क्लिक में अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। जब आप किसी कंटेंट को रीपोस्ट करते हैं, तो वह आपकी प्रोफाइल में एक अलग रीपोस्ट टैब में दिखाई देता है और आपके फॉलोअर्स की फीड में भी दिख सकता है। इस फीचर से कोई भी इंस्टाग्राम यूजर अपने फॉलोअर को पसंदीदा कंटेंट भेज सकता है। हालांकि, इस नए फीचर से क्रिएटर्स को भी फायदा होगा। अगर कोई उनकी रील या पोस्ट को रीपोस्ट करता है, तो वह कंटेंट उन लोगों तक भी पहुंच सकता है जो उन्हें फॉलो नहीं करते। खास बात यह है कि अब आप फोटो या वीडियो को रीपोस्ट करते समय उस पर अपनी राय या नोट भी जोड़ पाएंगे, जो एक तरह से "Quote Tweet" जैसा काम करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें