Get App

सावधान! AI आपकी मेहनत की कमाई पर डाल सकता है डाका, सैम ऑल्टमैन ने दी कड़ी चेतावनी

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने AI के दुरुपयोग को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वित्तीय संस्थानों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई तो AI आम लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल सकता है। बता दें कि ऑल्टमैन ने यह बात फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में कहा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 2:29 PM
सावधान! AI आपकी मेहनत की कमाई पर डाल सकता है डाका, सैम ऑल्टमैन ने दी कड़ी चेतावनी
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने AI के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी दी

Sam Altman AI warning : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जितना लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है उतना ही यह गंभीर खतरे के रूप में भी उभर रहा है। ऐसे में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने AI के दुरुपयोग को लेकर बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वित्तीय संस्थानों ने समय रहते सतर्कता नहीं दिखाई तो AI आम लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ मार सकता है। बता दें कि ऑल्टमैन ने यह बात फेडरल रिजर्व कॉन्फ्रेंस में कहा।

बैंकों को चेतावनी

उन्होंने कहा कि अब AI के आगे मौजूदा बैंकिंग सुरक्षा तंत्र कमजोर साबित हो रहे हैं। ऑल्टमैन नें फाइनेंशियल सेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सिस्टम को अपडेट नहीं किया गया तो इसका नतीजा खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि स्कैमर्स AI का उपयोग कर बैंक खातों तक पहुंच जा रहे हैं।

AI से Deepfake Video और Voice Clone बना रहे स्कैमर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें