इस समय सोशल मीडिया पर केवल Google Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसको देखो वहीं इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। पहले लोग अपने फोटोज को 4K रेट्रो लुक में बदलते थे लेकिन अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है। जी हां, इस समय अब राधा-कृष्ण ट्रेंड चर्चा में है। इसमें लोग राधा-कृष्ण थीम पर बेस्ड रियलिस्टिक फोटो बना रहे हैं। इससे पहले चले तमाम ट्रेंड्स की तरह ही इसे भी आप Google Gemini पर कुछ आसान प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करेक बना सकते हैं। चलिए फिर आपको 5 ऐसे ही प्रॉम्प्ट्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप भी अपने फोटो को राधा-कृष्ण स्टाइल में बना सकते हैं।