Get App

सोशल मीडिया पर छाया राधा-कृष्ण ट्रेंड, Google Gemini से ऐसे बनाएं फोटो

इस समय सोशल मीडिया पर केवल Google Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसको देखो वहीं इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। अब इस समय राधा-कृष्ण ट्रेंड चर्चा में है। इसमें लोग राधा-कृष्ण थीम पर बेस्ड रियलिस्टिक फोटो बना रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 1:56 PM
सोशल मीडिया पर छाया राधा-कृष्ण ट्रेंड, Google Gemini से ऐसे बनाएं फोटो
सोशल मीडिया पर छाया Radha-Krishna Trend, Google Gemini से ऐसे बनाएं फोटो

इस समय सोशल मीडिया पर केवल Google Gemini Nano Banana ट्रेंड छाया हुआ है। जिसको देखो वहीं इस इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रेंडिंग फोटो बना रहा है। पहले लोग अपने फोटोज को 4K रेट्रो लुक में बदलते थे लेकिन अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है। जी हां, इस समय अब राधा-कृष्ण ट्रेंड चर्चा में है। इसमें लोग राधा-कृष्ण थीम पर बेस्ड रियलिस्टिक फोटो बना रहे हैं। इससे पहले चले तमाम ट्रेंड्स की तरह ही इसे भी आप Google Gemini पर कुछ आसान प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करेक बना सकते हैं। चलिए फिर आपको 5 ऐसे ही प्रॉम्प्ट्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप भी अपने फोटो को राधा-कृष्ण स्टाइल में बना सकते हैं।

Google Gemini Nano Banan राधा-कृष्ण प्रॉम्प्ट्स

Prompt 1: Create a 4K HD realistic image of the reference picture with lord Krishna. The girl draped in a vibrant festive saree with bold colors like yellow, pink, or orange and subtle embroidery or prints. Pinteresty aesthetic saree. The atmosphere should feel windy, dreamy, and blessed, as if God is lovingly giving blessings to the girl. The God must also appear happy and smiling, radiating warmth and blessings. Make it look like both are hugging each other. The background should feature a plain, warm-toned wall, illuminated by a warm light. The overall mood should be retro and artistic.

Prompt 2: Create a grainy but bright image of the reference picture draped in Pinteresty aesthetic saree. Make it look like a cinematic, ultra-realistic portrait of Lord Krishna and Radha, bathed in the golden light of a setting sun. They are in a serene forest, with peacocks and cows in the background. The atmosphere should feel dreamy and blessed. The final image should be in HD quality, with the same face, but you can change the hair colour and hairstyle.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें